कभी वक़्त मिले तो,
देख लेना…
ज़िन्दगी की किताब के,
तुम पन्ने पलटना…
उन गुजरे हुए लम्हो में,
कुछ अपनों को ढूंढ़ना…हर रिश्ता टूट जाता है,
हम पीछे रह जाते है..
कुछ लम्हे साथ निभाकर,
सब आगे बढ़ जाते है….जो रहता है साथ हमेशा,
बस वो ही सच्चा है…
चाहता है वो दिल से तुम्हे,
बस वो ही अपना है…हर सुख दुःख में ,
वो तेरे साथ ठहरा है …
ये ही वो पन्ना है,
जो सबसे सुनहरा है….अनुकृति
बहुत खूब
LikeLike
Thank u
LikeLiked by 1 person